बुध के पीछे पीछे ,
देश चला चार कदम,
धर्मान्ध बाबर के रेले में ,
मंदिर गिरा दाम धड़ाम
होमी भाबा और रमन के साथ ,
देश चला चार कदम,
पंचशील की चाहत में ,
चाचा गिरे दाम धड़ाम।
हरित क्रांति की हरियाली में,
देश चला चार कदम,
आतंकवाद की नफरत मैं,
पंजाब गिरा दाम धड़ाम।
बंगला देश की जीत में ,
देश चला चार कदम,
अपनों के धोखे से,
इंदिरा गिरी दाम धड़ाम।
ब्रह्माण्ड के भ्रमण को ,
देश चला चार कदम,
साम्पर्दाई नफरत से,
मस्जिद गिरी दाम धड़ाम
अटल के बस में बैठ ,
देश चला चार कदम,
जिन्नांह की सिफारिश में,
लोह पुरूष गिरा दाम धड़ाम।
कोमन वेल्थ को पीछे छोड ,
देश चला चार कदम,
कोयले की दलाली में,
राजा गिरा दाम धड़ाम।
सॉफ्टवेर में सबसे आगे ,
देश चला चार कदम,
महंगाई के शिखर से,
गरीब गिरा दाम धड़ाम।
सोने के आयात मैं,
देश चला चार कदम,
डालर के आवेग से
रुपया गिरा दाम धड़ाम
अशोक , एक आम आदमी
देश चला चार कदम,
धर्मान्ध बाबर के रेले में ,
मंदिर गिरा दाम धड़ाम
होमी भाबा और रमन के साथ ,
देश चला चार कदम,
पंचशील की चाहत में ,
चाचा गिरे दाम धड़ाम।
हरित क्रांति की हरियाली में,
देश चला चार कदम,
आतंकवाद की नफरत मैं,
पंजाब गिरा दाम धड़ाम।
बंगला देश की जीत में ,
देश चला चार कदम,
अपनों के धोखे से,
इंदिरा गिरी दाम धड़ाम।
ब्रह्माण्ड के भ्रमण को ,
देश चला चार कदम,
साम्पर्दाई नफरत से,
मस्जिद गिरी दाम धड़ाम
अटल के बस में बैठ ,
देश चला चार कदम,
जिन्नांह की सिफारिश में,
लोह पुरूष गिरा दाम धड़ाम।
कोमन वेल्थ को पीछे छोड ,
देश चला चार कदम,
कोयले की दलाली में,
राजा गिरा दाम धड़ाम।
सॉफ्टवेर में सबसे आगे ,
देश चला चार कदम,
महंगाई के शिखर से,
गरीब गिरा दाम धड़ाम।
सोने के आयात मैं,
देश चला चार कदम,
डालर के आवेग से
रुपया गिरा दाम धड़ाम
अशोक , एक आम आदमी
No comments:
Post a Comment