अरनब गोस्वामी की इंतज़ार लंबी लगती है
बहरे राजनितीगों पर बहस और भी लंबी लगती है
लंबी लंबी बातें सोचता हुं
खुली आँखों से ये रात बहुत लंबी लगती है
दिन के 9 से 5 की दूरी और भी लंबी लगती है
लंबी लंबी क्लास लेता हुं
सियासत से भरी ये नोकरी बहुत लंबी लगती है
तन्खवाह की इन्तेजार लंबी लगती है
इन्क्रीमेंट की पावत और भी लंबी लगती है
लंबी लंबी डी ए की किश्त लगती हैं
मुझे तो ये महेंगाई बहुत लंबी लगती है
तन्खवाह की इन्तेजार लंबी लगती है
इन्क्रीमेंट की पावत और भी लंबी लगती है
लंबी लंबी डी ए की किश्त लगती हैं
मुझे तो ये महेंगाई बहुत लंबी लगती है
क्रासिंग की बत्ती लंबी लगती है
हर सड़क और भी लंबी लगती है
लंबी लंबी यात्राऐं करता हूँ
मुझे तो ये जिंदगी बहुत लंबी लगती है
अशोक
Thought to ponder...
Your very speech should be soft. Not only soft but also truthful.
Bhagwan Sri Satya Sai Baba
मुझे तो ये जिंदगी बहुत लंबी लगती है
अशोक
Thought to ponder...
Your very speech should be soft. Not only soft but also truthful.
Bhagwan Sri Satya Sai Baba
No comments:
Post a Comment